नींबू पानी के फायदे

*नींबू पानी के फायदे*

नींबू को गुनगुने पानी में डालकर पीने से पाचन की समस्या दूर होती है। गले में संक्रमण होने पर आधे नींबू को आधे गिलास पानी के साथ लेना फायदेमंद होता है। नींबू में पोटेशियम पाया जाता है। यह हृदय रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है। साथ ही हाई ब्लड प्रेशर, चक्कर आना और मतली में नींबू पानी उपयोगी होता है। गुनगुने पानी में नींबू को निचोड़ कर कुल्ला करने से मुंह से बदबू नहीं आती। दांत मजबूत होते हैं। प्रतिरक्षा तंत्र को नींबू पानी मजबूत बनाता है।एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़कर खाली पेट पीने से पेट साफ रहता है। मोटापे को नियंत्रित करने के लिए सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं। नींबू के रस को चाय में डालकर पिएं या एक नींबू के रस को पानी में डालकर धीमी आंच पर उबालें। ठंडा होने के बाद पीएं इससे बुखार में होने वाली हरारत दूर हो जाएगी और बुखार नहीं आएगा।

🙏🙏हरे कृष्ण 🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

सहजन के फायदे गुण लाभ और नुकसान

हींग शक्तिशाली घरेलू औषधि

अंग्रेजो की विवशता - हमारी मूर्खता